जींस का कपड़ा बहुत ही हेरफेर वाला होता है। अगर आप एक ही ब्रांड की दो जींस लेकर आए तो भी उनमें दिन-रात का अंतर आएगा। जींस को धोने पर उसका आकार बदल जाता है और यह बदलाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उसका किस तरह ख्याल रखते हैं। कई बार इन्हीं कारणों की वजह से हमारी पसंदीदा जींस फिट नहीं आती है तो चलिए आज जानते हैं इसके बारे में 5 हेक्स जो आपके बहुत ही काम आएंगे।
|
Fashion Tips in hindi |
1. अगर आपकी पुरानी जींस लंबी हो गई है या फिर आपने कोई नई जींस खरीदी जो लंबी है तो उसे आप बार-बार गरम पानी में धोकर उसकी लंबाई छोटी कर सकते हैं। बस एक बात का ख्याल रखें कि वह जींस 100% सूती कपड़े से बनी हो। इस जींस को मुलायम करने के लिए किसी भी फैब्रिक सॉफ्टनर का प्रयोग ना करें।
|
Fashion-tips-hindi |
2. बार-बार गर्म पानी में धोने के बाद इस जींस को आप हेयर ड्रायर की सहायता से सुखाएं। ड्रायर की सहायता से सुखाने से जींस पहले की तुलना में और छोटी हो जाएगी क्योंकि इसके फेब्रिक सिकुड़ जाएंगे।
3. अगर आपकी जींस थोड़ी ढीली है तो आप अपनी कमर के पीछे जींस पर इलास्टिक बैंड लगा सकते हैं। इसे लगाने पर आपको बेल्ट भी नहीं पहनना पड़ेगा और जींस भी कमर में फिट रहेगी।
|
Fashion tips hindi |
4. अगर आपकी जींस थोड़ी तंग है तो आप उसे गुनगुने पानी में धोकर उसे अपने हाथों से अलग-अलग दिशाओं में खींचे। ध्यान रखें कि यह कार्य तब ही करे जब जींस गीली हो। यह कहना तो गलत होगा कि जींस लंबी हो जाएगी लेकिन थोड़ी सी तो इसकी लंबाई में जरूर बदलाव आएगा।
|
Fashion tips hindi |
5. अगर जींस आपकी थोड़ी तंग है तो आप गर्म पानी में इसे पहनकर बैठ जाए। ध्यान रखें कि गर्म पानी में बैठे, गरमा गर्म पानी में नहीं। अगर बार-बार आप ऐसा करते हैं तो इस चीज का फैब्रिक फैल कर लम्बा हो जाएगा और यह जींस आपके फिट आने लगेगी।
आपको यह ट्रिक्स कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यह खबर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी ऐसी ट्रिक्स पाने के लिए हमें फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें। और अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
Comments
Post a Comment